गौला खनन संघर्ष समिति का आज 61 वें दिन भी धरना जारी रहा स्टोन क्रेशर स्वामियों के प्रति काफी आक्रोश ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे हैं स्टोन क्रेशरों के खिलाफ जल्दी ही जाएंगे हाईकोर्ट

खबर शेयर करें -

आज गौला खनन संघर्ष समिति का धरने के 61वे दिन वाहन स्वामियों का धरना चालू रहा। धरने में वाहन स्वामीयो में स्टोन क्रेशर स्वामियों के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने कहा अगर स्टोन क्रेशर स्वामी अपनी इसी हेगडी में रहे और उचित रेट के साथ नदी अगर नहीं खोली तो वाहन स्वामियों को विवश होकर अपनी गाड़ियां सरेंडर करनी पड़ेगी और ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रेशर के खिलाफ जल्द ही हाईकोर्ट में जाएंगे। वाहन स्वामी का कहना था की स्टोन क्रेशर द्वारा प्रदूषण से

यह भी पढ़ें -  रिश्तो की मर्यादा को ताक में रखकर सास भागी दामाद के संग

लेकर सड़कों से लेकर नालियों से लेकर पूरा प्रभाव हम वाहन स्वामी में पड़ता है और जब रोजगार की बात आती है तो स्टोन क्रेशर स्वामी वाहन स्वामी को रेट देने में पीछे हट जाते है । आज गौला खनन संघर्ष समिति को एसडीएम ने वार्ता के लिए बुलाया वार्ता में गौला खनन संघर्ष समिति ने 108 कुन्टल से अधिक वजन नहीं ढोलने एवं 35 से ₹40 के बीच में रेट तय करने की शर्त को लेकर कहा ।वार्ता में एडीएम अशोक जोशी ,एसडीएम एम के सिंह, ए आर टी ओ ,एसपी सिटी और शिष्टमंडल में रमेश जोशी, जीवन कबडवाल, भगवान धामी, रमेश कांडपाल, रमेश चंद्र जोशी ,गणेश बिरखानी , नफीस चौधरी, दिगंबर रावत , लक्ष्मीदत्त जोशी थे। वहीं दूसरी ओर आज आरटीओ ऑफिस में वाहन स्वामियों ने लगभग 340 रीसिरेंडर की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999