
प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में शासन ने 14 और 15 जुलाई को सभी जिलों में अवकाश घोषित किया है। शासन के आदेश पर 14 और 15 जुलाई को अब प्रदेश के अभी जिलों में 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंगनवाड़ी बंद रहेंगे। इससे पहले 13 जुलाई तक कई जिलों में अवकाश घोषित किया गया था लेकिन भारी बारिश के चलते अब साधन में 14 और 15 जुलाई को भी अवकाश घोषित किया है।
