सरकार आने पर कुकिंगगैससब्सिडी के नाम पर साल का 24 सौ रुपये खाते में देगी कांग्रेस सरकार – हरीश रावत।

खबर शेयर करें -


देहरादून – प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी कुछ माह का वक्त बचा है। लेकिन राजनीतिक दल प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए कोई भी मौका नही छोड़ रहे है। जहाँ एक ओर आम आदमी पार्टी 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया है। इस सब के बीच लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फेसबुक पेज के माध्यम से प्रदेश की जनता को आश्वाशन दिया है लिखा है कि उनकी पार्टी सरकार में वापस लौटी तो वह प्रदेश की महिलाओ को महंगाई में रहता देते हुए 200 रुपये गैस सिलेंडर में राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी देंगे। उन्होंने फेसबुक पेज में लिखा है

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने किया नए हरिपुर घाट का शिलान्यास, मां यमुना की आरती कर लिया आशीर्वाद

मैं अपनी #उत्तराखंड की बहनों को जिनके ऊपर रसोई का बोझ बहुत बढ़ गया है एक वादा किया है, भावना के वशीभूत होकर के वादा किया है कि हमारी सरकार आएगी तो ₹200 प्रति माह हम “#कुकिंगगैससब्सिडी” उनके खाते में राज्य की तरफ से देंगे अर्थात साल में ₹2400 दिये जायेंगे।
मैं जानता हूंँ उनके ऊपर #NDA की सरकार ने जितना बोझ लाद दिया है उसमें ये #सब्सिडी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, ज्यों-ज्यों राज्य की आर्थिक स्थिति सुधरती जाएगी मैं यह सब्सिडी बढ़े उसके लिए काम करूंगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999