ग्राम पंचायत जग्गीबंगर में विभिन्न घोटालों पर कल जांच करेगी जांच समिति। हल्दुचौड़।

खबर शेयर करें -

ग्राम पंचायत जग्गीबंगर हल्दुचौड़ में विभिन्न ने घोटालों को लेकर लंबे समय से चले आ वही घोटालों की शिकायत के विरुद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन खुलकर मुखर हो गया है।
बताते चलें कि आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल राणा द्वारा ग्राम सभा जग्गी बंगर में विभिन्न सूचनाएं मांगी गई थी जिसमें कथित तौर पर ₹4500000 के घोटाले होने की बात सामने आई थी ।


जब घोटाले की बात सामने आई तो आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए सीडीओ संदीप तिवारी को इस विषय पत्र भेजा गया ।
जिस पर संदीप तिवारी द्वारा एक जांच समिति गठित कर कल ग्रामसभा जग्गिबंगर मैं स्थलीय निरीक्षण हेतु भेजी गई है।
उक्त जांच समिति में जिला पंचायती राज अधिकारी और जिला विकास अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी।गौरतलब यह है कि उक्त जांच में सभी कार्यों का ग्राउंड पर जाकर निरीक्षण तथा सभी अभिलेखों की जांच आदि की जाएगी ।
वही जाँच समिति के कल जग्गी बंगर ग्राम सभा में आने की सूचना पर अन्य ग्राम सभाओं के शिष्टमंडल भी जांच समिति से मिलने कल जग्गिबंगर पहुंचेंगे जिसमें ग्राम सभा हल्दुचौड़ दौलिया , चांदनीपुर गुरदौड़ा के कार्तिक उपाध्याय सहित अन्य ग्राम सभा में हुए प्रधान द्वारा कथित घोटालों के विरुद्ध डीडीओ को ज्ञापन सौंपने व कार्यवाही हेतु मकनग करने की बात कही गयी है।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट ने विधानसभा के इन कर्मचारियों को दी बड़ी राहत

बॉक्स :
ग्राम सभा में हुए घोटालों को लेकर पूर्व में भी मेरे द्वारा वीडिओ हल्द्वानी को की बार शिकायत की गई थी।
जिसके बाद ब्लॉक में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रुक्मणी नेगी सहित तमाम लोगों की मौजूदगी में सभी कार्यों को सही कराने का आश्वासन मुझे मिला था, पर आश्वासन मिलने के बाद भी जब कुछ नहीं सुधरा तो सीडीओ नैनीताल को पत्र भेजकर जांच की मांग की अगर जल्द कार्यवाही नहीं होगी तो घोटालों के सभी सबूत लेकर हाईकोर्ट जाऊंगा ।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत का आज हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम-पढ़ें

-कपिल राणा
प्रदेश उपाध्यक्ष
आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन

Advertisement