बड़ी खबर-दहेज के लालची ससुरालियों ने ढाए ऐसे सितम कि तलाक के केस के बाद बहू पहुंच गई पुलिस की शरण, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

नगर निगम हल्द्वानी—काठगोदाम की एक कालोनी निवासी एक युवती के विवाह के दिन से ही उसके ससुरालियों ने अपनी रईसी दिखाने के लिए उस पर जुल्मों की ऐसी बौछार की कि नव विवाहिता को तलाक के लिए अदालत में आवेदन करना पड़ गया। अब जब उसके तलाक का केस अदलत में चल रहा है ऐसे में विवाहिता अपने ससुरालियों को सबक सिखाने और अपनी जान की रक्षा की गुहार लगाने के लिए हल्द्वानी पुलिस की शरण में पहुंच गई है। पुलिस ने भी पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस की जांच में क्या सामने आएगा यह तो जांच रिपोर्ट से ही पता चलेगा लेकिन पीड़िता की राम कहानी से पता चलता है कि यह मामला समाज में अपनी शान ओ शौकत दिखाने के चक्कर में किस तरह लोग अपने हंसते खेलते परिवारों की भी बलि चढ़ाने से पीछे न हटने वाली मानसिकता का है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता का विवाह वर्ष 2020 जून माह में दिल्ली के साध नगर की एक कालोनी निवासी युवक से हुआ था। विवाह में युवती के माता पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा और रिशतेदारों से उधार मांगकर भी दान-दहेज, रूपया-पैसा, जेवरात, लत्ते-कपड़े व घर गृहस्थी का सामान दूल्हे, उसके पिता व मां की मांग पर दिया था।

जिसमें वर के लिए 2 तोले की सोने की चेन व अंगूठी, सास व ससुर के लिए भी सोने की चेन व अंगूठी, लगभग एक लाख रूपये से ज्यादा के बर्तन, 3 लाख रूपये का फर्नीचर, 12 लाख की हुंडई कार, स्त्रीधन सोने के आभूषण लगभग 8 लाख रूपये के, विवाह व सगाई में लगभग डेढ़ लाख रूपये के लिफाफे, विवाह में होटल का खर्च 13 लाख रूपये, लगभग 3 लाख रूपये के लेडीज व जेन्ट्स सूट सहित अन्य घर गृहस्थी का सारा सामान दिया गया। परंतु विवाह के तुरंत बाद पीड़िता की सास, ससुर और पति ने उससे कहा कि उसके माता पिता ने उनकी हैसियत के अनुसार विवाह में एक करोड़ नकद रूपये और हीरे-सोने के उपहार देने चाहिए थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अग्निवीरों को सबसे पहले मिलेगी प्राथमिकता.. CM धामी

जब युवती ने उनसे कहा कि हमारे यहां इस तरह का दान दहेज नहीं चलता है और ना ही मेरे माता-पिता दे पाएंगे तो उक्त लोग उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं देने लगे और कहने लगे दिल्ली में किसी डाँक्टर लड़के के विवाह में कम से कम 2 करोड़ का दहेज मिलता है।

युवती के माता-पिता ने दूल्हे को हुंडई वेन्यू कार दी थी परंतु विवाह के बाद उसके सास ससुर पति व ननद ने कहना शुरू कर दिया कि हमें आँडी या बीएमडब्ल्यू कार की चाहिए थी। तुम्हारे दहेज की कार हमारे यहां कंपाउंडर रखते हैं। वे पीड़िता के पिता की हैसियत को लेकर कहने लगे कि तेरे पिता उंचे पद पर हैं, उन्होंने कम से कम दो करोड़ नगद तथा आँडी या बीएमडब्ल्यू कार विवाह में दहेज में देनी चाहिए थी।

यही नहीं उसका पति ने अपनी शादी की तुलना अपने अमीर दोस्तों के साथ करने लगा। पति ने तो उसे यहां तक कह दिया कि तेरे माता-पिता ने हमारी दहेज की मांग पूरी नहीं की तो हम तेरी नौकरानी से भी बदतर हालत बना देंगे।

आरोप है कि ननद ने उसके सारे नए कपड़े छीन कर अपने पास रख लिए और कहा कि कंगाल घर की लड़कियां अच्छे कपड़े नहीं पहनती हैं। धीरे ससुरालियों ने उसे अपने परिवार और रिश्तेदारों से बातचीत करने से भी रोकना शुरू कर दिया। जब भी वह अपने मायके या रिश्तेदारों से फोन पर बात करती थी तो यह लोग उसके आस-पास ही रहकर सुनते थे ताकि वह अपनी मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना की बात अपने मायके वालों को ना बता सके।

यह भी पढ़ें -  फर्जी हस्ताक्षर कर प्रधानाचार्य ने निकाले लाखों रुपए, मुकदमा दर्ज करने का आदेश

15 जनवरी 2020 को जब वह अपने ससुराल वालों की दहेज की मांग को अपने मायके वालों को बिना बताए वापस ससुराल आई तो उसके पति, सास-ससुर और ननद ने मिलकर कमरे में बंद करके उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और उसके परिवार वालों को गालियां दीं। उन्होंने कहाकि उसे कम से कम पचास लाख रूपये दहेज में लाने होंगे। अन्यथा हम तुझे और तेरे मायके वालों को जान से मार देंगे और तेरी मौत को रोड एक्सीडेंट बना देंगे।

इस घटना के बाद ससुर और उनके भाई के हौसले बुलंद हो गए और वह प्रार्थिनी के साथ बदतमीजी करने लगे। पीड़िता का कहना है कि पहले ही दिन से उसका डाक्टर पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा। उसकी वीडियो भी बनाई। जब उसने ने इस बात का विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि उनके जैसे ऊंचे घरानों में सब चलता है। पति ने तो यहां तक कहा कि ग्रुप सेक्स भी हम लोगों के बीच होता है तुम्हें इन सब चीजों के लिए तैयार रहना होगा। इस बात की शिकायत जब उसने अपनी सास व ननद से कहा तो उन्होंने उसे ही धमकाते हुए अपना मुंह बंद रखने और अपने पति को खुश रखने की बात कही।

पीड़िता का कहना है कि वह अपने परिवार की इज्जत के कारण सब कुछ चुपचाप सहन करती रही और शीरीरिक व मानसिक उत्पीड़न बर्दाश्त करते रही। इसके बाद वर्ष 2020 को दिसंबर महीने के अंतिम दिनों में जब उसके पति, ननद व सास किसी पार्टी में गए थे तो रात को उसके ससुर ने रात लगभग 2 बजे दरवाजा खटखटाया, जब उसने ने दरवाजा खोला तो देखा कि उसका ससुर और उसके भाई नशे की हालत में नग्न अवस्था में खड़े थे। उन लोगों ने उसे जबरदस्ती पकड़ा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। हल्ला मचाने पर इन लोगों ने प्रार्थिनी को छोड़ तो दिया लेकिन किसी को भी यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर चलने की आशंका

कुछ ही दिन बाद वर्ष 2021 को जनवरी माह के पहले सप्ताह में ही दोपहर में उसका होने वाला नन्दोई जिसका अचानक अपनी होने वाली पत्नी से मिलने के बहाने उसके कमरे में घुस गया और अकेला पाकर उसके सहानुभूति दिखाने लगा और उसने बहुत बेशर्मी से उसको पकड़कर उस साथ रेप किया और उसके बाद जबरदस्ती उसके पर्स में दस हजार रूपये डाल दिए। उसे धमकी दी गई किकिसी को भी बताने पर वह उसे और उसके माता-पिता और भाई को जान से मरवा देगा।

इन सब घटनाओं से टूट चुकी पीड़िता ने आखिर अपने माता पिता से कह ही दिया कि अगर वे उसे जिंदा देखना चाहते हैं तो उसका तलाक करा दें। यह सुनकर उसके मायके वालों ने सितंबर 2021 में परिवार न्यायालय हल्द्वानी में तलाक का केस दायर कर दिया, परंतु पीड़िता आज तक उसके ऊपर हुए अत्याचार और घोर यातना से डरी सहमी रहती है और अब जाकर थोड़ी हिम्मत जुटाकर अपने साथ हुए अत्याचार के का सबक अपने ससुरालियों को सिखाने के लिए पुलिस की शरण में पहुंची है।

वह दहेज में दिया गया अपना समस्त दहेज भी ससुरालियों से वापस मांग रही है। साथ ही आनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रही है। हल्द्वानी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999