गौला खनन संघर्ष समिति ने गाड़ियों की फिटनेस रिलीज करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए संघर्ष समिति ने लोगों से अपील की है शांति बनाए

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति का धरना समाप्त होते ही सभी खनन गेट खुल गए ।जिससे वाहन स्वामियों ने अपनी गाड़ियों को रिलीज कराने से लेकर सभी कागज पूरा करने के लिए अच्छी खासी मशक्कत आरटीओ विभाग में करनी पड़ रही है। गौला खनन संघर्ष समिति के निवेदन पर गाड़ियों की फिटनेस का रोज एक कैंप वेरी पड़ाव स्थित खुरपिया फार्म में लग रहा है। वहां पर अब्यवस्था का अंबार लग गया जिससे बीते दिवस फिटनेस कर रहे आर आई ने आधे दिन से काम करना बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें -  धरने के 13वें दिन ग्राम प्रधान ग्राम संगठन ब्लॉक हल्द्वानी के महामंत्री रामलाल ने धरने को समर्थन दिया

लेकिन गौला खनन संघर्ष समिति ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए वहां पर कुछ लोगों की नियुक्ति कर व्यवस्थाओं को संभाला। गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी का कहना है की मदन उपाध्याय, खीमानंद बल सुनी, पप्पू जोशी ,मदन जोशी, बेरी बढ़ाव गेट अध्यक्ष जीवन बोरा सहित कुछ वाहन स्वामियों को व्यवस्था बनाने में रखा है। जिससे कल 500 गाड़ियों की फिटनेस हुई। जब तक खुरपिया फार्म पर फिटनेस का कैंप रहेगा तब तक यह लोग वहां पर व्यवस्था बनाए रखंगें। व्यवस्थाओं को देखते हुए गाड़ियों की फिटनेस कर रहे आर आई ने गौला खनन संघर्ष समिति का धन्यवाद अदा किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999