हल्द्वानी विधायक ने डीएफओ पर जाहिर की कड़ी नाराजगी, कहीं यह बड़ी बात

खबर शेयर करें -

दमूवाढूंगा के कुमाऊं कॉलोनी में कल आदमखोर बाघ ने 50 वर्षीय महिला इंदिरा देवी को अपना निवाला बना दिया था, जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में वन विभाग और प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। ऐसे में आज हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश दमूवाढूंगा के कुमाऊं कॉलोनी में मृतका महिला इंदिरा देवी के घर गए और उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

वही मृतका के घर पर डीएफओ रामनगर चन्द्र शेखर जोशी और एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह पहुंचे, जहां पर कांग्रेस विधायक सुमित्र हृदयेश ने डीएफओ रामनगर पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएफओ को जमकर लताड़ लगाते हुए ट्रांसफर करवाने तक की बात कही। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द यदि आदमखोर बाघ को नहीं पकड़ा गया तो वह वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत करेंगे और उग्र आंदोलन करने की बात कही।

यह भी पढ़ें -  देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 13 फीसदी बढ़े नए केस, 24 घंटे में 6050 केस आए

हम आपको बता दें की अभी तक 6 लोगों को आदमखोर बाघ ने अपना निवाला बना दिया है, ऐसे में क्षेत्र के लोगों में बाघ को लेकर भय का माहौल बना हुआ है और वह लोग शाम के बाद अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं, कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि बाघ को आदमखोर घोषित किया जाए, उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए, वहीं घटना से नाराज महिलाओं ने डीएफओ और एसडीएम की गाड़ी को भी रोकने का प्रयास किया, जिसे एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने महिलाओं से बातचीत करके सुलझाया।

यह भी पढ़ें -  आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे सीएम धामी


वही डीएफओ चन्द्र शेखर जोशी ने कहा कि बाघ को आदमखोर घोषित कर दिया गया है और उसे पकड़ने के लिए दूसरे राज्य से शिकारियों को बुलाया जा रहा है। सबसे पहले बाघ को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा, यदि बाघ नही पकड़ा जाएगा तब बाघ को नष्ट करने पर वन विभाग काम करेगा, एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम शिकारियों के साथ जंगल में कमिंग करेगी, क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि जब तक बाघ ना पकड़ा जाए तब तक वह लोग जंगल की तरफ ना जाएं, जो भी उचित मुआवजा मृतकों के परिजनों को देने का प्रावधान है वह नियमानुसार तत्काल दिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999