
युवा कल्याण, शिक्षा, खेल, पंचायतीराज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे द्वारा शनिवार को युवक, युवतियों मंगल दलों के सुदृढीकरण योजना के अन्तर्गत मंगल दलों की सक्रिय सहभागिता राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के उददेश्य से युवक मंगल दलों के पदाधिकारियो एवं अन्य जागरूक स्वयं सेवकों से हम सबका प्रयास शिक्षा का विकास विषयक पर वर्चुवल संवाद किया गया। वर्चुवल संवाद के द्वारा उन्होने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं राज्य सरकार द्वारा किये जाने वाली पहल का लाभ जनजन तक पहुचाने में मंगल दलों की अहम भूमिका है।