कम नहीं हो रही वनाग्नि की घटनाएं, चंपावत में धू-धू कर जल उठे जंगल

खबर शेयर करें -

जंगल जलकर खाक

प्रदेश में बीते दिनों बारिश होने से जंगल की आग से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। चंपावत में शनिवार को लोहाघाट देबीधूरा सड़क में पाटी के फटक शीला मंदिर के पास जंगल में आग लग गई।

चंपावत में धूं-धूं कर जल उठे जंगल

चंपावत जिले में जंगलों में आग लगने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। सुबह लोहाघाट देबीधूरा सड़क में पाटी के फटक शीला मंदिर से लगभग एक किलोमीटर आगे जंगल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते जंगल धू-धू कर जलने लगा। आग से जंगल के काफी बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी : सुरंग में 6 दिन से फंसे हैं मजदूर, मानसिक स्थिति पर पड़ सकता है गहरा प्रभाव
champawat
जंगल की आग

वनकर्मी नहीं थे मौके पर मौजूद

मिली जानकारी के मुताबिक आग से जंगल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने बताया तब मौके पर कोई भी वनकर्मी मौजूद नहीं था। खबर लिखे जाने तक वनकर्मी आग बुझाने पहुंचे या नहीं ये नहीं कहा जा सकता है। आग जंगल से फैलती हुई मुख्य सड़क तक पहुंच गई थी। आग लगने से चारों ओर धुंआ ही धुंआ हो गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड – होली का कन्फ्यूजन करें दूर, जानिए कब क्या होगा कार्यक्रम
champawat
आग के कारण धुंआ
Advertisement