दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को धक्का मारकर दरोगा ने निकाला बाहर, आक्रोशित पत्रकारों ने दिया धरना

खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली में प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को दारोगा ने धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। इस घटना से आक्रोशित पत्रकार कोतवाली परिसर में धरने पर जा बैठे हैं। उधर हल्द्वानी में भी जब इस घटना का पत्रकारों को पता चला तो उनमें भी आक्रोश फैल गया।
उत्तराखंड के प्रमुख दैनिक समचारपत्र लालकुआं पत्रकार प्रकाश जोशी आज समाचार संकलन के लिये लालकुआं कोतवाली पहुंचे थे। जहां उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद दरोगा ने पत्रकार को अपमानित करते हुए धक्के देकर कोतवाली से बाहर निकाल दिया। जब जिसकी जानकारी जब लालकुआं के पत्रकारों को लगी तो सभी पत्रकार कोतवाली मे पहुँच गये और दरोगा को हटाये जाने की मांग करते हुए कोतवाली परिसर में दरी बिछा कर धरने पर बैठ गये ।
धरने पर बैठने वालों में लालकुआं प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, हल्दूचौड़ प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रमोद बमेटा वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पंत रमाकांत, वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, अजय उप्रेती, रंजीत बोरा, शेलेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश जोशी, उमेश पन्त, गोपाल बोरा, मुन्ना अंसारी, सचिन गुप्ता, अभिषेक सिंह, शानू, मुकेश कुमार, गौरव सिंह, नन्दन राम आर्या, सतीश कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे ।धरने में विधायक पुत्र शलेन्द्र दुम्का, काग्रेंस प्रदेश प्रवक्ता बिना जोशी, भाजपा नेता भरत नेगी,बलवंत सम्भल, प्रमोद बमेठा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, धरने हरेंद्र बोरा,दिनेश लोहनी, बोबी सम्भल,अजय उप्रेती,ने समर्थन दिया दोषी दरोगा के निलंबन तक पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, पत्रकारों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष सभासद व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि धरने में बैठे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अनशन पर बैठा कर्मचारी निकला कीटोन पॉजिटिव, अस्पताल में करवाया भर्ती

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999