
PAN India Awareness and Outreach Programme / आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार चंपावत द्वारा दिनांक 17 नवंबर 2021 को न्यायिक बंदी गृह लोहाघाट में निरीक्षण कर बंदियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी। साथ ही विभिन्न कानूनी जानकारी दी गयी एवं रिमांड की अवस्था मे कानूनी सहायता, गिरफ़्ताती से पूर्व कानूनी सहायता सबंधित पम्पलेट वितरित किये गए.
इसके अतिरिक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चोमेल के लीगल लिटरेसी क्लब में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को कानूनी जानकारी दी गई।