राजधानी देहरादून में स्थित शिक्षा निर्देशालय से ऐसी तस्वीर सामने आई है। जिसके बाद एक बार फिर शिक्षा महकमे पर सवाल उठने लगे हैं। शिक्षा निर्देशालय में कर्मचारी बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा निति बनाना छोड़ कंप्यूटर में गेम खेलते नजर आ रहे हैं। मामले का अब शिक्षा मंत्री ने भी संज्ञान लिया है।
शिक्षा निर्देशालय में खेलते दिखे कर्मचारी कंप्यूटर पर गेम
शिक्षा निर्देशालय में शिक्षा निति की व्यवस्था को दुरुस्थ करने का काम किया जाता है। लेकिन इन दिनों शिक्षा निर्देशालय से ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसके बाद शिक्षा महकमे में काम करने वाले अन्य अधिकारियों और कमर्चारियों को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। ये वीडियो ननूरखेड़ा में स्थित शिक्षा निर्देशालय के कमरा नंबर 305 का है।
गेम खेलते हुए वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो 24 अगस्त की शाम 4:30 बजे की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षा निर्देशालय के कर्मचारी दफ्तर में बैठकर नीतियां तैयार करने के बजाय कंप्यूटर पर ताश खेलकर आराम फारमा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी और शिक्षा मंत्री ने भी मामले का संज्ञान लिया है।
शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान
मामले को शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बेहद गैर जिम्मेदाराना बताया है। वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।