पिंजरे में फंसा गुलदार, वन विभाग ने इस गांव में लगाया था पिंजरा, ग्रामीणों ने ली राहत भरी सांस

खबर शेयर करें -



पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में अल्मोड़ा जनपद के मटेला गांव में गुलदार की दहशत को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरा लगाया था, जिसमें गुलदार फस गया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई, जिसके बाद रेंजर मोहन राम ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि गुलदार उनके पिंजरे में कैद हो गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : दुल्हन ने शादी से किया इनकार,बैरंग लौटी बारात_जानिए क्यों बिगड़ी बात..

गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हम आपको बता दें कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने गुलदार को पिंजरे में कैद करने की गुहार वन विभाग से लगाई थी, जिसके बाद वन विभाग ने गांव में गुलजार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया, जिसके बाद गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फस गया, लेकिन अभी भी गांव के कुछ स्थानों पर गुलदारों का मूवमेंट है, ऐसे में वन विभाग अन्य जगहों पर भी पिंजड़े लगाकर गुलदार को कैद कर, ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की बात कह रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999