महिला को भगा कर ले गया युवक ,वापस करने के पति से मांग रहा इतने की रकम

खबर शेयर करें -

इन दिनों उत्तराखंड में महिलाओं के भागने और भगाने की खबरें लगातार आ रही है। कोई भी जिला ऐसी घटनाओं से छूटा नहीं है। पहाड़ से लेकर मैदान तक महिलाओं के भागने और उन्हें भगाने वाले मामले तेजी से बढ़ रहे है। इस बीच हरिद्वार के मंगलौर से एक अजीब खबर सामने आ रही है। एक युवक ने पुलिस के पास पहुंचकर कहा कि मोहल्ले का दूसरा युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जब वह अपनी पत्नी को लेने गया था उसकी साथ मारपीट की गई और वापस लौटाने के बदले 50 हजार रूपये की मांग की। यह अजीब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। आइये जानते है क्या हैं पूरा मामला…

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस हाइवे पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा टेंपो ट्रैवलर ,चालक घायल


जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के मंगलौर मोहल्ला टोली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। जिमसें उसने बताया कि वह मूलरूप से यूपी के लखीमपुर खीरी के ग्राम जठरा का निवासी हैं। विगत कुछ दिन से वह मोहल्ला टोली में किराये में रहता हैं। रविवार सुबह वह मस्जिद से नमाज पढ़कर लौटा। जब घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है। उसने आस-पास तलाश की तो पता चला कि उसकी पत्नी को मोहल्ले का ही फैसल नाम का युवक जबरदस्ती अपने साथ ले गया। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग अब निजी स्कूलों की मनमानी पर कसेगा शिकंजा…


युवक का आरोप है कि जब वह फैसल के घर पहुंचा तो उसके पिता इरशाद और चाचा शमशाद उससे गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। कहा कि अगर पत्नी वापस चाहिए तो 50 हजार रूपये दो। जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फैसल, इरशाद और शमशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला चर्चा का विषय बना है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999