मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित के अन्तर्गत मण्डल में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा मण्डलीय नोडल अधिकारियो ंके साथ की।

खबर शेयर करें -

मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित के अन्तर्गत मण्डल में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा मण्डलीय नोडल अधिकारियो ंके साथ की। आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सरकार द्वारा जो भी योजनायें संचालित की जा रही है उसका लाभ समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति को मिले यही हमारी प्राथमिकता है। मण्डलायुक्त श्री सुशील कुमार ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने मण्डल के नोडल अधिकारी पशुपालन, उद्यान, खाद्य, कृषि, स्वास्थ्य, डेरी विकास, रेशम, कोआपरेटिव,शिक्षा, मत्स्य,लोनिवि, सेवायोजन आदि विभागों के प्रगति के कार्यो की गहनता से जानकारी ली।
उन्होंने मण्डल में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित के अन्तर्गत शीघ्रता से डीपीआर तैयार करने, डीपीआर अनुमोदित कराने के साथ ही कार्यों में तेजी लाने, के निर्देश दिये साथ ही शीघ्रता से आवंटित शतप्रतिशत बजट का उपभोग वित्तीय वर्ष मंे करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि लाभार्थियों का चयन करने के साथ ही बीज एवं पौध भी समय से उपलब्ध कराने, अधिक से अधिक काश्तकारों को बागवानी से जोडने के साथ ही रोजगार परक योजनाओं के शिविर ग्रामीण स्तर तक आयोजित करने, एनआरएलएम के अन्तर्गत लक्ष्यों को प्राप्त करने, सीएम स्वरोजगार योजना में लक्ष्य प्राप्ति करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सेवायोजन के नोडल अधिकारियों को अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सेवायोजन अधिकारी अधिक से अधिक रोजगार मेले का आयोजन के साथ ही युवाओं के लिए कैरियर काउन्सिलिंग भी करें जिससे हम युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार व स्वरोजगार के लिए जोड सकें। इसके लिए हमे युद्व स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। आयुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि मण्डल मे जहां-जहां विद्यालय मे निर्माण कार्य चल रहे है कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय बनाते हुये मानिटरिंग भी करना सुनिश्चित करें। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि मण्डल मे विभिन्न पेेंशन की जो भी योजनायें सरकार द्वारा संचाचित है उन्हेे गम्भीरता से लेते हुये लाभार्थियों को देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा स्कालरशिप का रजिस्टेशन अब 30 नवम्बर तक कर दिया गया है, मण्डल के सभी पात्र लाभार्थियो का शतप्रतिशत रजिस्टेशन कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा मण्डल मे कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रथम डोज शतप्रतिशत हो गया है परन्तु द्वितीय वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूर करें इसके लिए सोशल मीडिया आदि के द्वारा भी प्रचार-प्रसार करेें। उन्होने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए सम्बन्धित विभाग समय-समय पर फोगिंग एवं कीटनाशक दवाओ की छिडकाव करें ताकि डेंगू से बचा जा सके। उन्होने कहा स्वास्थ्य विभाग मे जहां-जहां सीएचसी, पीएचसी सेन्टरों मे उपकरण लगे है उनको संचालित हेतु कर्मचारियों की तैनाती आउट सोर्सिंग से करना सुनिश्चित करें।
बैठक मे श्रमायुक्त संजय कुमार खेतवाल, उपनिदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी,संयुक्त निदेशक उद्यान एचसी तिवारी,उपनिदेशक मत्स्य प्रमोद कुमार शुक्ल,पशुपालन डा0 बीसी कर्नाटक,संयुक्त निदेशक वन्दना सिह,उपनिबन्धक नीरज बेलवाल, उपनिदेशक रेशम हेमचन्द्र,उपनिदेशक प्रा.शि अजय नौटियाल,अपर निदेशक मा.शि लीलाधर व्यास के साथ ही मण्डल के विभिन्न विभागो ंके अधिकारी मौजूद थे।

 ------------------------------------------
Advertisement
यह भी पढ़ें -  भारतीय वायुसेना ने जारी किया अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन, जाने आवेदन प्रक्रिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999