चोरी का अजब तरीका… लड़कियों के कपड़े पहनकर करता था चोरी, कई घरों में डाला डांका, जेवरात के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लड़कियों के कपड़े पहनकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी में चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों थाना मुखानी क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था। घटना का खुलासा करने को पुलिस के तीन टीमें गठित की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी राज विहार कॉलोनी फेस टू थाना मुखानी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पहली चोरी के एक जोड़ी झुमके और एक जोड़ी टॉप्स, एक मंगलसूत्र व 3600 रुपए तथा दूसरी घटना के एक जोड़ी सोने के झुमके, एक जोड़ी हाथ के कड़े व एक मंगलसूत्र बरामद हुआ। जिनकी कीमत लगभग चार लाख 50 हजार बताई गई है।

यह भी पढ़ें -  आउटसोर्स कर्मचारी इस पेंशन स्कीम से जुड़ेंगे

एसएसपी मीणा ने बताया कि 28 जून को कुंवर सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह चौहान निवासी नूतन कॉलोनी हिम्मतपुर तल्ला मुखानी ने तहरीर में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं चोरी की दूसरी घटना में सुरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र किशन सिंह निवासी भगवानपुर रोड लोहरियासाल तल्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 सितंबर की रात उनके घर पर चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने धारा 380 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999