काशीपुर में अनोखे अंदाज में हुआ शपथ ग्रहण, मेयर बोले कुछ भूल जाऊं तो मुझे याद

खबर शेयर करें -

काशीपुर में अनोखे अंदाज में हुआ शपथ ग्रहण, मेयर बोले कुछ भूल जाऊं तो मुझे याद

नगर निगम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में काशीपुर के नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली समेत 40 पार्षदों ने शपथ ग्रहण की. बता दें मेयर दीपक बाली को डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शपथ दिलाई. जिसके बाद मेयर दीपक ने 40 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई.

काशीपुर में अनोखे अंदाज में हुआ शपथ ग्रहण

काशीपुर के नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने वादा किया कि नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में वे अपने संकल्प पत्र का एक वादा पूरा करेंगे. शपथ ग्रहण के बाद मेयर ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मेरे द्वारा किए गए संकल्प पत्र में जो वादे हैं मैं उनको पूरा करने में हमेशा अग्रसर रहूंगा. यदि मैं कुछ भूल जाऊं तो मुझे याद दिला देना और संकल्पों को पूरा कर दूं तो मेरी पीठ थपथपा देना’.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बीजेपी नेता को दौड़ा कर पीटा

मेयर ने साझा किया किस्सा

मेयर ने आगे कहा जब वे शपथ लेने आ रहे थे तो उनकी पत्नी ने उन्हें पैन गिफ्ट कर कहा कि ” इस पैन से काशीपुर के विकास को लिखना”. मेयर बाली ने अपनी पत्नी को आश्वासन दिया कि यह पैन केवल काशीपुर के विकास और उसके आड़े आ रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए ही चलेगा. संबोधन के बाद मेयर दीपक बाली ने जनता से मिले प्यार के लिए दंडवत प्रणाम कर जनता का आभार व्यक्त किया

यह भी पढ़ें -  वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत किस प्रकार बिंदुखत्ता राजस्व गांव की ओर बढ़ेगा……….. क्या कह रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी……….. पढ़ें इस प्रकार भरे जाएंगे दावे………… इस प्रकार मिलेगी स्वीकृति…
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999