भारत नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक आज एनएचपीसी कॉन्फ्रेंस हॉल, बनबसा में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में दोनों देशों, भारत के जनपद चम्पावत एवं ऊधम सिंह नगर के सीमावर्ती इलाकों तथा नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। चर्चा में दोनों देशों की सीमा पर स्थापित सुरक्षा एजेंसियों एवं स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करने, आवागमन करने वाले नागरिकों से कोविड़ 19 के नियमों के अनुपालन कराए जाने, एक दूसरे देश में प्रवेश पर अपने साथ अपने राष्ट्र से संबंधित कोई एक पहचान पत्र प्रदर्शित करने की अनिवार्य रखने के संबंध में विचार विमर्श करने के साथ ही दोनों देशों की सीमा पर सघन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग एवं सूचनाओं का आदन प्रदान करने, दोनों देशों में अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने, दोनों राष्ट्रों के सीमावर्ती जनपदों के पुलिस/ प्रशासनिक एजेंसियों में समन्वय स्थापित करने, जाली नोटों की तस्करी कि रोकथाम में सहयोग, अवैध आवागमन के संबंध में दोनों ओर से सहयोग करने, अवैध मादक पदार्थों , मानव तस्करी, वन्य जीव की तस्करी की रोकथाम, सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाली महत्वपूर्ण घटना के संबंध में सूचनाओं का आदान प्रदान करने, दोनों राष्ट्रों के संबंध में स्थापित मैत्री संबंधों में प्रगाढ़ता लाने के संबंध में, दोनों ओर से स्थापित वैवाहिक संबंधों के दौरान आने वाले पत्राचार कठिनाइयों के संबंध में बैठक में दोनों ओर के सभी अधिकारियों के बीच गहन वार्ता की गई।
जिलाधिकारी श्री विनीत एवं जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर श्री युगल किशोर पंत ने नेपाल राष्ट्र के सम्मानित अधिकारियों को अवगत कराया की निकट समय में उत्तराखंड राज्य में सामान्य विधान सभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसलिए दोनों देशों के बीच स्थापित मैत्री संबंधों का पालन करते हुए सभी अनैतिक गतिविधियों पर विराम लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नेपाली प्रशासन की ओर से सभी क्षेत्रों में सहयोग अपेक्षित है। जिसमे चुनाव की आचार संहिता का पालन किए जाने में सीमा पर से कोई अनैतिक गतिविधि ना हो इसके लिए नेपाली प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा है।
जवाब में नेपाली प्रशासन की तरफ से भी कहा गया की वहां भी निकट समय में चुनाव संभावित है इसलिए दोनों देशों के बीच समन्वय दोनों देहों के लिए अपेक्षित है तथा उनकी तरफ से हर सहयोग किया जाएगा। कहा गया कि 72 घंटे चुनाव पूर्व सभी राज्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएं सील कर दी जाति है इसलिए किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी। सभी व्यवस्थाएं दोनों ओर से सहयोगतमक रूप से कि जाएंगी।
दोनों तरफ सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट, निगरानी व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर सहमति जताई गई। मैत्री बस सेवा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई जिसमें परमिट जारी किए गए वाहनों को ही चलने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों
ओर से संचालित दुपहिया वाहनों की भी मॉनिटरिंग जैसे विषय चर्चा में रखे गए जिसमे कहा गया कि वैध एवं परमिट वाले वाहनों को ही जरूरी काम से आने जाने दिया जाए।
बैठक में भारत की तरफ से डीएम चम्पावत श्री विनीत तोमर, डीएम ऊधम सिंह नगर श्री युगल किशोर पंत, एसएसपी ऊधम सिंह नगर श्री डीएस कुमार,एसपी चम्पावत श्री देवेन्द्र पींचा, नगर आयुक्त रुद्रपुर , डी एफ ओ श्री कांडपाल, एडीएम टनकपुर श्री हिमांशु कफल्टिया, एसएसबी कमांडेंट चम्पावत नितिन सिंह, एसएसबी कमांडेंट सितारगंज अभिनव तोमर, जीएम एनएचपीसी राजीव सचदेवा, सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा, सीएमओ डॉ केके अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी।
नेपाल की तरफ से सीडीओ राम प्रसाद पांडे, एसीडीओ अशोक कुमार भंडारी, उमा प्रसाद पाण्डेय एसपी एनपी, बीरेंद्र भंडारी एसपी एपीएफ, कमल प्रसाद भट्टराई डी आई डी, चीफ कस्टम ऑफिसर धुवराज विश्वकर्मा, मनोरंजन कुमार सिंह एसडी ई, राणा बहादुर बम्म, एसडी ई महाकाली प्रोजेक्ट, किशोर कुमार मेहता चीफ वार्डन, शंभू प्रसाद तिवारी डीएफओ, हरका बहादुर चंद आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी चम्पावत