सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में संपन्न

खबर शेयर करें -

        सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना संभावित सभी स्थलों का चिन्हीकरण कर जरूरी कार्य किए जाएं। कहा कि अभी पाला सीजन है इसलिए सभी पाला क्षेत्रों में दोनों तरफ 100 मीटर से पहले साइन बोर्ड लगाए जाएं। यह कार्रवाई सभी निर्माण एजेंसी द्वारा कि जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मोड़ों पर साइन बोर्ड लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाएं। 
       सभी स्कूलों एवं इंटर कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी करना सुनिश्चित करें। ताकि स्कूली बच्चों को भी  यातायात नियमों का पालन किया जाए एवं वें दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। 
     एनएच के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क का मलबा डंपिंग जोन में डाले एवं सड़क कटिंग के मलबे से हुए नुकसान कि प्रतिपूर्ति जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चल्थि पुल में किए जा रहे कार्यों में तेजी से काम करें। कहा कि सड़क के गड्ढों को भरने के लिए भी तेजी से काम करें। सभी मार्गों पर सुरक्षा चिन्हों को लगाना सुनिश्चित करें। 

कहा कि सड़कों के किनारे पहाड़ी ढलानों पर लटकते हुए पत्थरों को भी हटाने का काम जल्द से जल्द करें। कहा कि सड़क पर लटकते हुए पेड़ों को भी वन विभाग से समन्वय कर हटाने का कार्य किया जाए।
कहा गया कि पंचेश्वर एवं रौसाल रोड की स्थिति को सुचारू करें। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की संख्या बधाई जाए। बिना हेलमेट, सीट बेल्ट एवं लाइसेंस के गाड़ी चलने वालों के खिलाफ चालान किए जाए। ओवर लोडिंग एवं अवैध रूप से वाहन चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
बैठक में एसडीएम हिमांशु काफल्टिया, एसडीएम सदर अनिल चन्याल, एसडीएम केएन गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक अभिनव चौधरी, एआरटीओ रश्मि भट्ट, सीएमओ डॉ केके अग्रवाल, सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एमसी पांडे, प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी ब्रज मोहन टम्टा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भागवत प्रसाद पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  शिक्षण संस्थान बेहतर होंगे तो बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे-डीएम

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999