

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में चटख धूप निकलने से पारा और बढ़ेगा.
उत्तराखंड में चढ़ने लगा पारा
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसी तरह चटक धूप खिलने से मार्च के आखिरी दिनों में मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी बढ़ेगी. दिन के समय गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं.
31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान
बता दें देहरादून में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं नैनीताल में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है