रौब गांठने के लिए नाबालिग ले आया तमंचा और कारतूस, पुलिस ने दबोचा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रौब गांठने के लिए किशोर घर में रखा तमंचा और जिंदा कारतूस लेकर आ गया। जिसे गश्त कर रही पुलिस ने दबोच लिया। उसे कार्रवाई के बाद ज्यूडिशियल कोर्ट में पेश किया गया है।

मुखानी थाना पुलिस के अनुसार बीती रात शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर शक्ति विहार कॉलोनी में दबिश दी गई। जहां एक किशोर संदिग्धावस्था में खड़ा दिखा। जो पुलिस कर्मियों को देखकर आड़ में छिपने की कोशिश करने लगा। शक होने पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल में सड़क पर पलटा छोटा हाथी वाहन, 12 स्कूली बच्चे घायल


तलाशी में उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़ा गया खनस्यू निवासी आरोपी नाबालिग निकला। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उक्त तमंचा और कारतूस घर में रखा हुआ था। जिसे वह रौब गांठने के लिए अपने साथ ले आया। पुलिस ने आरोपी को ज्यूडिशियल कोर्ट में पेश किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999