बदरी विशाल का चमत्कार, बस में सवार 28 यात्रियों की बच गई जान

खबर शेयर करें -

जाको राखे साईंया मार सके ना कोय… ऐसा ही कुछ बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धलाुओं के साथ हुआ है। यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। मामला शनिवार का है। इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि बदरी विशाल के आर्शीवाद के वजह से ये चमत्कार हुआ है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन स्माईल के दौरान 110 गुमशुदाओं को परिजनों से मिलाया, DGP ने किया सम्मानित

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के यात्री बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी बीच उनकी बस अनियंत्रित होकर पुश्ते पर लटक गई। हादसे के वक्त बस में 28 यात्री सवार थे। इसके बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई। लामबगड़ से आगे जेपी बैराज के पास यात्रियों की बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पुश्ते को तोड़ते हुए आधे पुश्ते पर लटक गई। वहां हाईवे चौड़ीकरण के तहत पुलिया निर्माण का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  यहां गड़बड़ी की शिकायत पर सीबीआइ का ईपीएफओ के हल्द्वानी और देहरादून कार्यालय में छापेमारी

सूचना पर गोविंदघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। उसके बाद बस को क्रेन की मदद से बस को सड़क तक लाया गया। फिर बस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। घटना स्थल पर मौजूद सभी लोगों का कहना है कि बदरी विशाल के आर्शीवाद के चलते 28 यात्रियों की जान बची है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999