बछड़ा चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस की हुई गौ-तस्करों से मुठभेड़, एक आरोपी घायल

Ad
खबर शेयर करें -

बछड़ा चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस की हुई गौ-तस्करों से मुठभेड़, एक आरोपी घायल

हरिद्वार पुलिस की बीती देर रात गौतस्करों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. जबकि उसके दो साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश जारी है.

पुलिस की हुई गौ-तस्करों से मुठभेड़

घटना बुधवार देर रात की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि नवोदयनगर के पीछे गुर्जर बस्ती से बछड़ा चोरी हुआ है. पुलिस ने आरोपियों को भागते हुए देख लिया. आरोपी कार सवार बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया. आरोपियों की कार आन्नेकी रोड पर सड़क किनारे कच्चे रस्ते में फंस गई. इस दौरान आरोपी गाड़ी से नीचे उतर कर भागने लगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा का मौसम का हाल, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

मुठभेड़ में एक आरोपी घायल

बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि उसके दो साथी जंगल की ओर भाग गए. घायल के कब्जे से पुलिस ने कारतूस 315 बोर और एक हजार की नगदी बरामद की है. आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ जुम्मन पुत्र भुल्लन सिंह निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999