राज्य के चमोली से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां थराली पुलिस ने नाबालिग लड़की को 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। बता दें कि नाबालिक के लापता होने की खबर थराली थाने में दर्ज की गई थी और पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को नाबालिक के बयानों के आधार पर हिरासत में भी लिया है। मामला नाबालिग और महिला से संबंधित होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोभाल ने नाबालिक की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना थराली देवेंद्र सिंह रावत को निर्देश दिए और पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए 12 घंटों के अंदर नाबालिक को बरामद कर परिवार वालों को सौंप दिया है तथा मामले में पुलिस ने रोशन निवासी मुबारकपुर हाल निवासी बागेश्वर तथा नीतीश निवासी कंधार तहसील गरुड़ जिला बागेश्वर को हिरासत में लिया है और इन दोनों के खिलाफ पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।