हिम्मतपुर तल्ला के कुन्तीपुरम में हल्द्वानी की मोबाइल टीकाकरण टीम पहुँची

खबर शेयर करें -

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन धीरे-धीरे अपने पाँव पसारने लगा है। पूरी दुनिया में इसके मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में भी इसके मामले सामने आने के बाद चिन्ता की स्थिति है। कोरोना की पिछली लहर में डेल्टा वेरिएंट ने यहां भारी तबाही मचाई थी।
सोमवार को हिम्मतपुर तल्ला के कुन्तीपुरम में हल्द्वानी की मोबाइल टीकाकरण टीम पहुँची। जहाँ कई लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

यह भी पढ़ें -  एसओजी और पुलिस ने साठ लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस अवसर पर मोबाइल टीम के प्रभारी देवेंद्र सिंह रौतेला ने लोगों से आग्रह किया कि अगर आपने अब तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है तो अपने आसपास के टीकाकरण केंद्र या मोबाइल वैक्सिनेशन वैन तक पहुंचकर इसे जल्द से जल्द लगवा लें। परिवार के सभी सदस्यों को वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके कुन्तीपुरम निवासी डॉ सन्तोष मिश्र ने मोबाइल टीम को धन्यवाद देते हुए उन्हें फूल के पौधे भेंट किये।

यह भी पढ़ें -  आज से शुरू होगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग, ऐसे करें अप्लाई, पढ़ें किराया और नियम

वैक्सीन लगा रहीं बेस अस्पताल की स्टॉफ नर्स सिमरन ने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना से बचाव के लिए आपको पहले की तरह अभी भी सारी सावधानियां बरतनी होंगी। कोई भी लक्षण दिखते ही तुरंत टेस्ट कराएं और चिकित्सक के परामर्श के अनुसार खानपान, दवा का ध्यान रखें।
इस अवसर पर रत्नेश रावत, नौशाद, श्रीनिवास मिश्र, सरिता, शिवानी आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999