हल्द्वानी।
साइबर ठगों द्वारा लोगों को इस तरह से निशाना बनाया जा रहा है कि अब ऑनलाइन कोई भी लेनदेन करना खतरे से खाली नहीं रह गया है। साइबर ठगों द्वारा मोटाहल्दू निवासी युवक मनोज मेहरा के साथ 39996 की ठगी कर दी गई।
मनोज द्वारा साइबर क्राइम सेल हल्द्वानी तथा कोतवाली में लिखित और ऑनलाइन शिकायत करने के बावजूद अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि पीड़ित द्वारा साइबर ठगों के मोबाइल नंबर जिससे उन्हें फोन किया था भी पुलिस को दे दिए हैं।
ठगी से परेशान मनोज ने 19 अगस्त को हल्द्वानी साइबर क्राइम एवम कोतवाली पुलिस को को लिखित एवम ऑनलाइन शिकायत की। इसके बाद जब कोई कार्यवाही नही हुई तो 27 अगस्त को मजबूरन सीएम पोर्टल में भी शिकायत की है।
पीड़ित मनोज ने तहरीर में बताया कि उन 18 अगस्त को इंडियन रेलवे के टिकट कैंसिल करे तो किसी अज्ञात ने मनोज से फोन पर कहा कि उसने साहब से टिकेट कैंसिल करने की बात की है। उसे 8107732471 तथा 8101975713 नंबर से फ़ोन आये। मुझे एटीएम no बताओ और ओटीपी नो भी बता देना। मैं आपको पैसे वापस करदूंगा। कुछ देर बाद उसके बैंक ऑफ बड़ोदा के खाते से 9999 रुपए चार बार निकाल लिए।