पांच दिन बाद खुला भवाली-ज्योलीकोट के बीच हाईवे, बीरभट्टी पुल से शुरू हुआ वाहनों का आवागमन।

खबर शेयर करें -

आखिर चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बीरभट्टी के पास बंद पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग-87 को खोल दिया गया है। यहां शुक्रवार को बीरभट्टी के पास नए बन रहे पुल के एक सिरे पर भारी भूस्खलन हो गया था। तभी से इस मलबे को हटाने में लोक निर्माण विभाग के दो डोजर लगातार लगे हुए थे, लेकिन मलबा हटाने के साथ पहाड़ से मलबा भी गिरता जा रहा था।इधर मंगलवार सुबह करीब पौने नौ बजे रैम्प बनाकर करीब पांच दिनों के बाद वाहनों का आवागमन यहां से शुरू करवा दिया गया। इसके बाद यहां से वाहन धीरे-धीरे, संभलते हुए गुजरने लगे हैं। हालांकि अभी भी यहां पहाड़ से मलबा आने का खतरा बना हुआ है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड की झांकी’’ मानसखण्ड को इन्होंने हरी झण्डी दिखाकर आम जनता में दिखाये जाने के लिए रवाना किया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999