
Dharmendra Death News Fake: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र को लेकर काफी सारी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही है। ही-मैन के निधन की झूठी खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। लेकिन आपको बता दें कि ये खबर झूठी है। ये महज सिर्फ अफवाह है।
इस अफवाह का खंडन पहले धर्मेंद्र की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने किया। हालांकि उसके बाद भी कई बड़े मीडिया चैनल्स दिग्गज एक्टर के निधन की खबर फैला रहे थे। इसी को लेकर अब हेमा मालिनी का गुस्सा फूटा है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
झूठी है धर्मेंद्र के निधन की खबर! Dharmendra Death News
सोमवार से अभिनेता धर्मेंद्र की हालत खराब बताई जा रही थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। हालांकि रात तक उनकी हालत स्थिर हो गई थी। जिसको लेकर अभिनेता के बेटे सुपरस्टार सनी देओल ने अपडेट भी दिया था। लेकिन उसके बावजूद सोशल मीडिया पर लोग धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर फैलाने लग गए। अब इस मामले को लेकर हेमा मालिनी ने भी आपत्ति जताई है।
अफवाहों पर Hema Malini का फूटा गुस्सा
पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबरों पर हेमा मालिनी का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अफवाह फैलाने वालों को फटकार लगाई है। हेमा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से लिखा, ”ये जो भी हो रहा है वह अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल ऐसे शख्स के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं, जिसका इलाज की प्रक्रिया ठीक रही है और उसमें असर भी नजर आ रहा है। ये सच में बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। प्लीज आप सबसे निवेदन है कि हमारे परिवार और निजता का पूरी तरह से सम्मान करें।”
धर्मेंद्र की सेहत पर नजर
बताते चलें कि धर्मेंद्र की सेहत पर उनकी पत्नी हेमा और बाकी परिवार करीब से नजर रखे हुए है। लगातार वो अभिनेता के फैंस को उनकी हेल्थ से जुड़ा अपडेट साझा कर रहे हैं


