पुलिसकर्मियों के परिजनों ने फिर किया प्रदर्शन, सरकार को दिया 4 घंटे का अल्टीमेटम

Ad
खबर शेयर करें -



देहरादून : ग्रेड पे को लेकर सीएम द्वारा घोषणा करने के बाद जीओ जारी ना करने पर आज पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने एक फिर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। बता दें कि बीते दिन भी पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। साथ ही पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने लगातार दूसरे दिन भी गांधी पार्क में धरना दिया।

यह भी पढ़ें -  यहाँ संपत्ती के लिए जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट,गिरफ्तार…


आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 4 घंटे में ग्रेड पे का शासनादेश जारी नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन सड़क जाम करनी पड़ेगी। पुलिसकर्मियों के स्वजनों के विरोध को देख पुलिस विभाग में सकते में हैं। पुलिसकर्मियों की ओर से लगातार स्वजनों पर नजर रखी जा रही है। कुछ समय बाद पुलिस उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर सकती है।

यह भी पढ़ें -  वायरल वीडियों से शिनाख़्त हुई मुम्बई में भटकती कुमाउँनी महिला की, सीएम ने पुलिस को निर्देश दिए महिला को वापस घर लाने के


आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने बीते दिन सोमवार को धरना प्रदर्शन किया था और सीएम आवास कूच किया था लेकिन हाथीबड़कला बैरियर पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, जिसके बाद पुलिस और पुलिसकर्मियों के स्वजनों के बीच धक्का मुक्की हुई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार किया और सुद्धोवाला ले गई, जहां शाम को उन्हें छोड़ा गया। परिजनों की एक ही मांग है कि जीओ जारी करो।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999