हल्दुचौड़ गौला गेट पर असामाजिक तत्वों का बोलबाला

खबर शेयर करें -

हल्दुचौड़ : गौला गेट पर असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है, क्षेत्र में इन अपराधिक तत्वों के द्वारा असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया । यहां पर क्षेत्र के ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग दिन भर घूमते रहते हैं और शाम होते ही अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं । चौराहा होने के कारण तीन ग्रामों के लोगों का आवागवन रहता । शाम के समय डेरी मैं दूध देने वाली महिलाओं का आना जाना मुश्किल हो गया है जिसमें रोज शाम के समय गाली गलौज शराब स्मैक चरस भांग गांजा की बिक्री की जाती है जिससे क्षेत्र की महिलाएं असुरक्षित हैं । इन लोगों के द्वारा गौला गेट पर आए दिन ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, इनका काम दिनभर रैकिंग कर रात को चोरी करने के लिए गैंग सक्रिय हो जाता है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लालकुआं कोतवाल के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजकर अविलंब कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

हाथियों की रोकथाम के लिए हाल ही में वन विभाग द्वारा बनाई गई सोलर फेंसिंग तारबाड़ शुरू करने से पहले ही बैटरी प्लेट और भी कई चीजों की चोरी कर दी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर दी थी मगर पुलिस उसका पता नहीं लगा सकी और अगर किसी ने उनको रोकने की चेष्टा की तो सरेआम उनके द्वारा लोगों को जान से मारने की धमकियां देते ।
ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत पत्र हल्दुचौड़ चौकी पुलिस को भी इस बारे में अवगत कराया गया और क्षेत्र में पुलिस से अनुरोध किया गया, शाम के समय गश्त बढ़ाई जाए जिससे इन अपराधिक लोगों से छुटकारा मिल सके फिर भी इन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की रोकथाम नहीं हो पाई तो क्षेत्र के लोगों ने खासतौर से महिलाओं ने इनको घेर कर इनकी पिटाई करके पुलिस के हवाले करने की ठान ली है । समय रहते पुलिस प्रशासन ने इन अपराधिक लोगों से छुटकारा नहीं दिलाया तो महिलाएं सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999