बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले एक में भले ही कोई अलग से शासन व्यवस्था नहीं है, मगर जिलाधिकारी का ड्रेस कोड भी किसी खतरनाक संगठन से कम नहीं है। डीएम के ने आदेश से अफसरों के साथ ही कर्मचारी भी हलकान हैं।
बागेश्वर जिले के विभिन्न कार्यालयों में कुछ अधिकारी और कर्मचारी डीएम के आदेश के बाद भी जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है। उन्होंने चेताया कि यदि कोई कर्मचारी और अधिकारी ड्रेस कोड में नजर नहीं आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आदेश जारी करके कहा है कि पूर्व में दिए आदेश के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं। वे अपने अधिकारियों के समक्ष और बैठकों में जींस-टी शर्ट पहनकर हिस्सा ले रहे हैं, जो कि राजकीय कर्मचारी होने के नाते शोभायमान नहीं है। साथ ही विभाग और सरकार की छवि प्रभावित होती है।
उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय अवधि में ड्रेसकोड का पालन करते हुए ही कार्यालय पहुंचे तथा जनता का काम करें। यदि कोई अधिकारी और कर्मचारी जींस, टी शर्ट पहना पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद उन कर्मचारियों में हड़कंप मचा है जो ड्रेस कोड का उल्लंघन करते आ रहे हैं।
डीएम के आदेश के बाद भी जींस व टी शर्ट में आ रहे हैं अफसर व कर्मचारी, अब होगी कार्रवाई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999