मुरैना के पोरसा थाना क्षेत्र में पेट दर्द पर अस्पताल पहुँची नाबालिग किशोरी आठ महीने की गर्भवती पाई गई। ग्वालियर अस्पताल में उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। किशोरी ने अपने चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मुरैना: पोरसा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल पहुँची एक नाबालिग किशोरी को चेकअप के दौरान डॉक्टर ने आठ महीने की गर्भवती पाया। किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया और फिलहाल किशोरी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में परिवार के भीतर से ही एक गंभीर आरोप सामने आया है, जिसमें किशोरी के चचेरे भाई पर ही दुष्कर्म रेप करने का आरोप लगाया गया है।
मृत बच्चे को दिया जन्म
किशोरी की कम उम्र और गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, उसे तुरंत मुरैना से ग्वालियर के बड़े अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) के लिए रेफर कर दिया गया। ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद भी, किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरी निगरानी में है।
चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप
गर्भावस्था के खुलासे के बाद जब किशोरी से पूछताछ की गई, तो उसने संगीन आरोप लगाया कि उसे किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई ने ही हवस का शिकार बनाया था। इस शर्मनाक घटना ने परिवार के भीतर के रिश्तों को तार-तार कर दिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की तलाश
पीड़िता की शिकायत और बयान के आधार पर, पोरसा पुलिस ने तत्काल आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ दुष्कर्म (रेप) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही है।


