बिगड़ा रहेगा मौसम , इन जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट , रखें सावधानी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 30 जून तक राज्य के जनपदों में भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज (बुधवार) को राज्य के 07 जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से नैनीताल, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा में रेस्टोरेंटों के सर्विस चार्ज वसूलने पर लगी रोक


अन्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की कई दौर की बारिश होने के आसार है। इसके अलावा विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कें और राजमार्गाें के अवरुद्ध होने की संभावना जताई है। uttarakhand weather update

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 29 जून को राज्य के पिथौरागढ़ चमोली उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं तीव्र बौछार और तेज बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन


राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 30 जून को राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों और गढ़वाल मंडल के जन पर्वती जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र दौर की बारिश की संभावना है जिसको लेकर कई दौर का अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999