यहां राहगीरों के लिए काल बनते जा रहे हैं ओवरलोड वाहन

खबर शेयर करें -

लालकुआं में गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग पर नवनिर्मित रेल इलेक्ट्रिफिकेशन की सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्डर से टकराकर ओवरलोड ट्रक से लकडी की जड़ गिरने से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत यह थी कि उस समय बाइक सवार सामान लेने दुकान के भीतर गया था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक हुई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया, इस बीच ओवरलोड ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- छात्रा अपने प्रेमी के साथ शादी कर पहुंची पुलिस चौकी, अपहरण के आरोप को बताया गलत


उत्तराखंड वन विकास निगम के विभिन्न ङिपो से ओवरलोड ट्रक रोजाना ही लालकुआं शहर मैं आते रहते हैं जिनसे लकड़ी या जड़े गिरने से कई बार गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी है इसी तरह बीती रात भी रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक रेल इलेक्ट्रिफिकेशन तारो की सुरक्षा में लगे गार्डर से ऊंचाई तक भरे ट्रक में लदी जड़े टकरा गई, जिससे एक जड़ सड़क के किनारे खड़ी बिंदुखत्ता निवासी खुशाल रौतेला की बाइक पर जा गिरी, बाइक सवार उसी समय सामान खरीदने के लिए दुकान पर गये थे जिसके चलते सौभाग्य से जनहानि होने से बच गई, इस बीच मौका देखते ही वाहन चालक ने गाड़ी बढ़ा कर रेलवे क्रॉसिंग पार की और फरार हो गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999