आज गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने की 60वें दिन वाहन स्वामीयो ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका आरोप लगाया की क्षेत्र के मुख्यमंत्री होते हुए क्षेत्रीय समस्याओं को नहीं समझ पा रहे हैं और भी इमानदारी के जो नदियां चलती थी उनको बाजपुर के तर्ज पर अवैध खनन का अड्डा बनाने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वाहन
स्वामीयो ने धरना स्थल पर एवं गुमटी पर ओवरलोड गाड़ियों को रोका ओवरलोड गाड़ियों को दोबारा क्रेशर पर भेज कर अंडर लोड करवा कर बाहर निकलवाया। संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा सरकारी अधिकारी और सरकार दोनों ही भ्रष्टाचार से लिप्त है परिवहन विभाग के अधिकारीयो को बार-बार फोन करने के बाद भी कोई भी अधिकारी गाड़ी पकड़ने नहीं आया। वही ओवरलोड वाहन ड्राइवरों का कहना था कि हमने पुलिस और परिवहन विभाग दोनों में एंट्री करा रखी है। स्टोन क्रेशर धड़ल्ले से ओवरलोड माल बेच रहा है और गौला की नदियों को कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने ओवरलोड के लिए खोल दिया। आज वाहन स्वामीयो ने शायं एक ओवरलोड गाड़ी नंबर यूपी 25 ct40 74 जो कि सुभाष स्टोन क्रेशर से भर कर आई थी उसकी रॉयल्टी केसीएस स्टोन क्रेशर के नाम से कटी थी जबकि वह क्रेशर वर्तमान में बंद है वाहन स्वामियों ने गाड़ी वन विभाग के सुपुर्द कर दी आज धरना देने वालों में लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल, भगवान धामी , कैलाश भट्ट, सुरेश चंद जोशी, रमेश कांडपाल, श्री राधे, राजू चौबे, हरीश सुयाल, राजेंद्र बिष्ट, सुभाष शर्मा ,ललित जोशी, हरीश कांडपाल, राजेंद्र जोशी , आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।