राजधानी देहरादून के बाद अब पौड़ी गढ़वाल में बड़ी संख्या में विभिन्न थानों और कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए है। इस संबंध में एसएसपी श्वेता चौबे ने ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं।
स्थानांतरण आदेश के अनुसार विभिन्न थानों ओर कोतवाली में तैनात 12 प्रभारी निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।
मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक लैंसडाउन को प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार बनाया गया है।
निरीक्षक विजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी बनाया गया।
निरीक्षक हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडाउन भेजा गया है।
निरीक्षक रवि सैनी को पुलिस लाइन पौड़ी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर भेजा गया।
निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर को पुलिस कार्यालय पौड़ी से प्रभारी डीसीआरबी/रिट सेल/समन सेल पुलिस कार्यालय पौड़ी भेजा गया है।
निरीक्षक प्रताप सिंह, प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नीलकंठ थाना लक्ष्मणझूला को प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्प लाइन/शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय पौड़ी भेजा गया है।
उनि नापु उमेश कुमार को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से थानाध्यक्ष यमकेश्वर भेजा गया है।
उनि नापु प्रदीप कुमार कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नीलकंठ थाना लक्ष्मणझूला बनाया गया।
उनि नापु ऋषिराम रतूड़ी प्रभारी डीसीआरबी/रिट सेल पुलिस कार्यालय पौड़ी से कोतवाली श्रीनगर भेजा गया।
उनि नापु राजीव चन्द्र उनियाल पुलिस लाइन पौड़ी से रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला की जिमेदारी सौपी ग।यी है।
उनि नापु श्रद्धानन्द सेमवाल प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला से थाना लक्ष्मणझूला बनाया गया है।
उनि नापु अमित भट्ट प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात पौड़ी से प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी बीरौखाल,थाना थलीसैंण भेजा गया है।