42 साल के भांजे से 60 वर्षीय मामी को हुआ प्यार, फर्जी निकाहनामे से तुड़वाई शादी

खबर शेयर करें -

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है. यहां 60 साल की महिला का दिल अपने ही 42 साल के भांजे पर आ गया. इसके बाद मामी ने अपना सिक्का जमाने के लिए ऐसी चाल चली की आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल महिला ने फर्जी निकाहनामा तैयार कर अपने भांजे की ससुराल वालों के मोबाइल पर भेज दिया. इस फ़र्ज़ी निकाहनामे की वजह से उसके भांजे की शादी तक टूट गई.

क्या है पूरा मामला?

फ़र्ज़ी निकाहनामा लाने वाली महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज़ की है. आरोप है कि मामी के चलते भांजे की शादी टूट गई. भांजे की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला अंटा के रहने वाले आसिफ ने शिकायत दर्ज़ करवाई है. शिकायत के अनुसार 2 मार्च 2022 को उसके मामा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. पीड़ित के मामा कपड़े की दुकान चलाते थे. उसका आरोप है कि अब उसकी मामी की नज़र उसकी संपत्ति पर है. मामी लगातार पीड़ित भांजे पर शादी का दबाव बना रही है. जब भांजे ने उनसे शादी करने के लिए इनकार किया तो उन्होंने उससे जबरदस्ती शादी करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें -  एक साल से अधिक समय से गुमशुदा बालिका रामनगर से बरामद

प्रॉपर्टी का है सारा खेल

पीड़ित का आरोप है कि 16 दिसंबर की शाम उसकी मामी अपने दो बेटों संग उसके घर घुस आई. इस दौरान तीनों ने आसिफ के घर जमकर बवाल किया और तोड़फोड़ भी की. पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि 28 दिसंबर को उसकी शादी होनी थी. लेकिन शादी से महज पांच दिन पहले ही लड़की के घरवालों को मामी ने फर्जी निकाहनामा भेज दिया. इस वजह से उसकी शादी टूट गई. आसिफ की वकील उपमा भटनागर का कहना है कि ये पूरा मामला ब्लैकमेलिंग का है, जिसको प्रॉपर्टी में अप्रोच किया गया है.

यह भी पढ़ें -  पहाड़ से पत्थर गिरने पर हुआ हादसा.अनियंत्रित मैक्स गहरी खाई में गिरी

एक साल से तय थी शादी

बता दें, कि पीड़ित की शादी पिछले एक साल से तय थी. इसके बाद घर में कई फंक्शन भी किए गए और शादी की डेट भी नज़दीक आ गई. लेकिन लड़की वालों ने फ़र्ज़ी निकाहनामे के बाद शादी करने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार इस निकाहनामे पर ना हो आसिफ के हस्ताक्षर थे और ना ही किसी गवाह के. ये बात साफ़ है कि यह पूरा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है. फिलहाल आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज़ किया जा चुका है

Advertisement