उत्तराखंड पहुंची पंजाब पुलिस को लोग समझ बैठे बदमाश

खबर शेयर करें -



रुड़की पहुँची पंजाब पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने बदमाश होने के शक में घेर लिया, इतना ही नहीं पुलिस टीम जिस आरोपी को पकड़ने आई थी, उसे भी ग्रामीणों ने भगा दिया। ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक और हाथापाई भी हुई. मुठभेड़ की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। वही पंजाब पुलिस को खाली हाथ ही बैरंग लौटना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक़ रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गाँव में पंजाब पुलिस नशा तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पहुँची थी, जहां ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस टीम को घेर लिया. बताया गया है कि पुलिसकर्मी सिविल यूनिफॉर्म में थे जिस कारण ग्रामीणों को लगा कि बदमाश ग्रामीण को उठाकर ले जा रहे हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने सादे कपड़ों में पहुँची पंजाब पुलिस टीम को घेर लिया.
इस दौरान ग्रामीण और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक औऱ हाथापाई भी हुई। किसी ग्रामीण द्वारा गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि कुछ बदमाश गाँव मे घुस आए हैं. सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँची और पूरा माजरा जाना. वहीं मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गया और पंजाब पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
प्रशिक्षु सीओ अंकित कण्डारी ने बताया कि पंजाब के फतेहगढ़ से पुलिस की टीम रुड़की एक आरोपी को पकड़ने पहुँची थी। टीम सिविल यूनिफॉर्म में थी इस कारण ग्रामीणों को गलतफहमी हो गई, ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया, जिस कारण आरोपी फरार हो गया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सिडकुल क्षेत्र के ग्राम हेतमपुर में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट ,आपसी विवाद के चलते पति ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999