इमाम से अभद्रता पर भड़के लोगो ने घेरी कोतवाली, आईजी के आश्वासन पर मामला हुआ शांत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भोटियापड़ाव क्षेत्र में एक इमाम से अभद्रता पर देर रात लोग भड़के लोगो ने कोतवाली घेर ली। इससे नैनीताल रोड पर जाम लग गया। आईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनन्द भरणे के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर लोग किसी तरह शांत हुए। एक नामजद और 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

सोमवार शाम भोटिया पड़ाव नैनीताल रोड से लगी गली में एक मकान के बेसमेंट में धार्मिक गतिविधि की सूचना पर आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया। विरोध के दौरान एक इमाम से मारपीट का आरोप है। करीब सात बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का विरोध बढ़ने पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मकान मालिक से जमीन के कागज और निर्माण करने की अनुमति दिखाने को कहा, लेकिन वह कागजात नहीं दिखा पाया। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मकान को सील करवा दिया। वहीं इसके बाद लोग धर्मगुरु से अभद्रता पर भड़क उठे। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंच कोतवाली को घेर लिया। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इमाम और लोगों ने मामले को लेकर एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र से बात की। वहीं देखते ही देखते मौके पर आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह भी पहुंच गए। इमाम और पुलिस अफसरों के काफी समझाने पर लोग शांत हुए। इमाम हाफिज शाहिद की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईजी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन चार जिलों में हिमस्खलन का खतरा, जारी की चेतावनी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ किए तैनात

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999