तीनों सुपारी किलर्स की तस्वीर आई सामने, सोनम के प्रेमी राज के साथ है कनेक्शन, ऐसे पहुंचे शिलांग, जानें

खबर शेयर करें -

sonam-lover-raja-kushwaha-hired-3-supari-killers

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड पूरे देश में चर्चा का वषिय बना हुआ है। सोनम की बेवफाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि सोनम ने राजा की हत्या के लिए तीन सुपारी किलर्स हायर किए थे। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब इस बात का पता चला कि ये तीनों सुपारी किलर्स और कोई नहीं बल्कि सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा के दोस्त थे।

इसी बीच अब तीनों किलर्स की फोटो भी सामने आ गई है। पुलिस ने सोनम के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम और राज कुशवाहा का प्रेम तो अब सभी के सामने आ ही चुका है। तो चलिए इन तीनों सुपरी किलर्स के बारे में जानते है।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता राजस्व गांव समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बिंदुखत्ता के सैकड़ो ग्रामीणों के साथ कांग्रेस समेत इन दिग्गजों ने की भारी जनसभा…………. उत्तराखंड सरकार पर लगाया यह गंभीर आरोप
Raja Raghuvansi sonam raghuvanshi news

ये तीन सुपारी किलर्स कौन है?

सुपारी किलर्स की पहचान राज कुशवाहा के दोस्त के रुप में हुई है। इन तीनों के नाम आनंद कुमरी, आकाश राजपूत और विक्की ठाकुर है। ये तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। लेकिन पुलिस ने 23 साल के आनंद को उत्तर प्रदेश के बीना से गिरफ्तार किया। तो वहीं 19 साल के आकाश राजपूत को यूपी के ललितपुर और 22 वर्षीय विक्की ठाकुर को इंदौर से पकड़ा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, तैयारियां हैं पूरी; गाइडलाइन हुई जारी
raj kushwaha
विक्की ठाकुर (22) 

तीनों आरोपी गए मेघालय

खबरों की माने तो अधिकारियों के अनुसार 16 मई को राज अपने दोस्तों से मिला। जिनके साथ उसने राजा के मर्डर का पूरा प्लान बनाया। राज ने पैसों का लालच देकर 20 मई को मेघालय के लिए तीनों को रवाना कर दिया।

ये भी पढ़े:- ‘सिर पर किया ऐसा वार…, ऐसे हुआ Raja Raghuvansi का मर्डर!, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

raj kushwaha
आकाश राजपूत (19) 


सभी के संपर्क में था राज कुशवाहा

खुद राज मेघालय नहीं गया। लेकिन वो मेघालय पुलिस के अनुसार लगातार सभी के कॉन्टेक्ट में था। उसी ने राजा को मारने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक सोनम राजा को एक सुनसान जगह पर ले गई। जिसके बाद वहां तीनों आरोपियों ने उसपर हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें -  सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे की मेहनत लाई रंग जन सुविधा केंद्र नगर पालिका अल्मोड़ा में.........
raj kushwaha
आनंद कुमरी (23)

हत्या के बाद ट्रेन से वापस आए आरोपी

दो जून को राजा की लाश पुलिस को मेघालय की पहाड़ियों में मिली। राजा को मौत के घाट उतारने के बाद तीनों आरोपी ट्रेन से इंदौर वापस आ गए। तो वहीं सोनम बस से पहले बनारस पहुंची। जिसके बाद उसने गाजीपुर के लिए बस पकड़ी। नौ जून को यानी की राजा की मौत के करीब 17 दिन बाद पुलिस के आगे सोनम ने सरेंडर कर दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999