केदारनाथ मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ 10 मई को सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। पूरे देश को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार होता है। कई लोगों का केदारनाथ आना सपना होता है। अगर आप भी पहली बार केदारनाथ धाम जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए हैं। आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिससे आपकी यात्रा सुखद और सुरक्षित हो पाए।
kedarnath जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
- यात्रा के लिए पंजीकरण ( https://registrationandtouristcare.uk.gov.in) अवश्य कराएं।
- मौसम पूर्वानुमान चेक करते रहें।
- मौसम के अनुसार गर्म कपड़े, जैकेट, दस्ताने और रैनकोट अपने साथ रखें।
- हैलीकॉप्टर से यात्रा का प्लान है तो अधिकृत वेबसाइट ( https://heliyatra.irctc.co.in ) से ही बुक करें। अन्य कोई भी वेबसाइट या फेसबुक या व्हट्सएप या फोन कॉल्स या एजेन्ट्स के झांसे में न आयें।
यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखें
- यातायात नियमों का पालन करें।
- नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
- यात्रा मार्ग व धाम क्षेत्र में गन्दगी न फैलायें।
- धाम की मर्यादा व पवित्रता बनाये रखें।
- पुलिस व प्रशासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें व व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
- पैदल मार्ग में रुक-रुक कर यात्रा करें।
- घोड़ा-खच्चर से यात्रा करने पर साथ में चल रहे संचालक की आईडी अपने पास रखें।
- किसी भी समस्या या आपात स्थिति में 112 पर काॅल करें।