ऊधमसिंहनगर के सीओ की जेब कटी, कांवड़िये के भेष में था जेबकतरा

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर में तैनात सीओ हरिद्वार में मंसा देवी मंदिर में परिवार के साथ दर्शन के लिए आये थे। इसी बीच किसी ने उनकी जेब ही काट दी। सीसीटीवी फुटेज में जेबकतरा कांवड़िये के वेश में नजर आ रहा है। सीओ की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  प्रेस मशीन की चपेट में आने से श्रमिक घायल, कर्मचारियों में आक्रोश

सीओ आशीष भारद्वाज ऊधमसिंहनगर में तैनात हैं। कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुताबिक आशीष भारद्वाज पुलिस उपाधीक्षक ऊधमसिंह नगर ने शिकायत देकर बताया कि वह मनसा देवी मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद जब वह मंदिर प्रागंण के अंदर चामुंडा माता के पास स्थित कचनार के वृक्ष में धागा बांध रहे थे, तभी उनकी जेब में रखा पर्स चोरी कर एक युवक भागने लगा। जिस पर सीओ ने उसका पीछा किया तो वह भीड़ होने के कारण हाथ नहीं आ पाया। बाद में सीसीटीवी की फुटेज चेक की गई तो आरोपी जेब से पर्स निकालते हुए नजर आया। सीओ के मुताबिक पर्स में 8200 रुपये की नगदी, एटीएम, पुलिस आई कार्ड, डीएल और अन्य कार्ड मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में महानगर के सभी पदाधिकारीयों ने केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीमान अजय भट्ट जी से शिष्टाचार भेंट की एवं माननीय मंत्री जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त कर स्वागत किया
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999