पुलिस ने जुएं में सट्टा लगाते तीन सटोरिए को तास के पत्ते एवं नगदी सहित किया गिरफ्तार  

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। अवैध जुआ/सट्टा की रोकथाम हेतू जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाये अभियान के अंतर्गत शनिवार (आज) थानाध्यक्ष वनभूलपुरा के दिशा-निर्देशन मे बनभूलपुरा थाना पुलिस द्वारा 03 सटोरिया को मय तास के पत्ते एवं नगदी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलफाम अंसारी पुत्र समसुद्दीन अंसारी निवासी बड़ी मस्जिद के सामने वार्ड नंबर 33 इंद्रानगर बनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष, तसब्बर पुत्र शेरखान निवासी बड़ी मस्जिद के सामने वार्ड नंबर 32 इंदिरा नगर बनफूल पुरा उम्र 22 वर्ष, एवं आरिफ सिद्दीकी पुत्र नूर मोहम्मद सिद्दीकी निवासी ख्वाजा कॉलोनी बड़ी रोड वार्ड नंबर 32 बनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष को तास के पत्तो के माध्यम से सार्वजनिक स्थान पर जुए में बाजी लगाते हुए इंदिरा नगर ठोकर रेलवे पटरी, बिजली पोल ट्रांसफॉर्म के पास वनभूलपुरा से मय 52 तास के पत्तो व नगदी 3490/- रु0 के साथ पकडा गया। जिनके विरुद्ध थाना वनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर न0 401/22 धारा 13 जी0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा इनका अपराधिक इतिहास भी ज्ञात किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल मुन्ना सिंह, दिलशाद अहमद, राजा गौतम एवं अमनदीप सिंह थाना बनभूलपुरा सम्मिलित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  JE-AE भर्ती घोटाले के इनामी संजय धारीवाल के प्रधानी का अधिकार सीज

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999