पुलिस ने चंद मिनटो में खोजा दो लाख भरा बैग, सुपुर्द।।

खबर शेयर करें -

देहरादून-: मंगलवार को फरियादी अतुल कुमार शर्मा पुत्र स्व0 एस0के0 शर्मा निवासी फेस 3 विद्याविहार कारगी, देहरादून द्वारा शाम को करीब 07.30 PM पर चौकी लक्खीबाग पर आकर सूचना दी थी कि वह आढत बाजार में सामान खरीदने आये थे।इस दौरान उनकी मोटर साईकिल से उनका बैग बाजार में कहीं गिर गया है, जिसमें 02 लाख रुपये नगद, 01 मोबाईल फोन, 20000 रुपये का बैंक चैक है, जो कि काफी ढूढने के बाद नही मिला, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये फरियादी के बतायेनुसार स्थान पर खोये हुये बैग की तलाश शुरु की तथा आढत बाजार में से चंद समय में ही फरियादी का खोया हुआ बैग बरामद किया। बैग में से फरियादी के 02 लाख रुपये नगद, 01 मोबाईल फोन व 20,000/- रुपये का बैंक चैक फरियादी को सकुशल वापस लौटाया गया, जिस पर फरियादी द्वारा पुलिसजनों की त्वरित कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तर प्रदेश में छपे नकली नोट चलाने उत्तराखंड आए दो युवकों को पुलिस ने टांडा तिराहे पर किया गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999