शादी को लेकर पुलिस ने किया पैसों का इंतजाम ,थाने में हुए सात फेरे

खबर शेयर करें -

राज्य में अंतरजातीय जाति विवाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि एक प्रेमी जोड़े ने थाने में अंतरजातीय विवाह रचाया और इसके लिए बकायदा पुलिसकर्मियों ने रुपयों का इंतजाम भी किया। दोनों की जिद के आगे पुलिस और दोनों के परिवारों को हार माननी पड़ी और आखिरकार पुलिस थाने में दोनों के परिवार की अनुमति के बाद युवक-युवती शादी के पवित्र बंधन में बंधे। आपको बता दें कि युवक क्षत्रिय जाति का है और युवती एससी जाति की है। दोनों 1 दिन पहले अपने घर से भाग गए और शनिवार को दोनों युवक के गांव पहुंचे जहां पर पुलिस उन दोनों को थाने ले आई और जब दोनों शादी करने की जिद पर अड़े रहे तब युवक और युवती के पिता की अनुमति के बाद दोनों का विवाह थाने में कराया गया और पुलिसकर्मियों ने रुपयों का इंतजाम भी किया।

यह भी पढ़ें -  फैक्टरी में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान, 13 गाड़ियां दस घंटे बाद भी नहीं पा सकी काबू

कोविड के नियमों का पालन करते हुए दोनों का थाने में विवाह संपन्न हुआ और दोनों एक-दूजे के हो गए.चंपावत जिले के सीमांत चौड़ी रमैला गांव के रहने वाले दीवान सिंह के पुत्र 21 वर्षीय दिनेश सिंह और दूबद जैनल की युवती 21 वर्षीय मंजू देवी दोनों का 10 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जाति अलग होने के कारण दोनों का परिवार उनके प्रेम में अड़चन डाल रहा था जिसके बाद दोनों शनिवार को घर से भाग निकले। शनिवार को युवक और युवती युवक के गांव चौड़ी रमैला पहुंचे और इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को थाने ले आई। पुलिस ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की मगर दोनों शादी करने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने दोनों को घर भी भेजने की कोशिश की मगर दोनों थाने से नहीं गए जिसके बाद पुलिस ने युवती के पिता लक्ष्मण राम एवं युवक के पिता दीवान सिंह को थाने में बुलाया और दोनों को समझाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, पहाड़ी से मलबा आने से कई मार्ग बंद

जाति अलग-अलग होने पर दोनों के पिताओं ने पहले तो शादी पर मंजूरी नहीं दिखाई मगर जब दोनों एक-दूसरे से विवाह करने पर अड़े रहे तो दोनों के पिता ने रिश्ते को कबूल कर लिया और दोनों परिवारों ने शादी करने की अनुमति दे दी। परिवारों की सहमति के बाद थाने में ही दिनेश सिंह और मंजू देवी का विवाह कराया गया। दोनों पुलिसकर्मी और परिजनों के बीच में शादी के पवित्र बंधन में बंधे।शादी की रस्म पूरी करने के बाद पुलिस ने मंजू देवी को उसके ससुराल चौड़ी रमैला के लिए विदा किया। वहीं पुलिस ने युवक और युवती के परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनको आर्थिक सहायता दी। थाने के एसओ दिवान सिंह ग्वाल ने अपनी ओर से 2 हजार रुपए प्रदान किए। तो वहीं अन्य पुलिसकर्मियों ने भी अपनी ओर से आर्थिक मदद की। थाने में 7 हजार रुपए जमा कर शादी कराई गई। थानाध्यक्ष का कहना है कि कोविड गाइडलाइंस का पालन कर शादी संपन्न हुई। बारात में आए सभी लोगों ने दुल्हन और दूल्हे को आशीर्वाद दिया। वहीं लोगों ने दोनों के परिवारों की शादी को लेकर अनुमति देने के लिए सराहना की है। युवक के पिता दीवान सिंह और युवती के पिता लक्ष्मण राम ने कहा है कि दोनों बालिग हैं और अपने भविष्य का फैसला ले सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999