पुलिस ने उमेश हत्याकांड के शार्प शूटर उस्मान को एनकाउंटर में किया ढेर

खबर शेयर करें -

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जबरदस्त तरीके से एक्शन में है। आज हत्याकांड के 10 दिन बाद मुठभेड़ में अतीक अहमद के शार्प शूटर उस्मान को पुलिस ने मार गिराया है।

इसके बाद भाजपा नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर।

यह भी पढ़ें -  जिला सभागार में जिला उद्योग मित्र की बैठक जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की

आपको बता दें कि जब यह मामला सुर्खियों में आया था और विपक्ष योगी सरकार को घेर रही थी। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि ऐसा करने वाले को मिट्टी में मिला देंगे।

पुलिस टीम को बधाई दी
इस एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज के उमेश पाल और सुरक्षा में लगे जवानों के हत्यारों को पकड़ने को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आज बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम को बधाई!

यह भी पढ़ें -  लालकुआं रेलवे कॉलोनी में हुआ सत्संग का आयोजन

घटना से जुड़े एक एक अपराधी चाहे पाताल में छुप जायें, उन्हें पकड़कर कठोर क़ानूनी कार्रवाई होगी! दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे, कोई बख्शा नहीं जाएगा।

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद पर आरोप लग रहा है। इसके बाद से अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ योगी सरकार है। एक्शन लगातार जारी है अतीक अहमद के कई करीबियों पर बुलडोजर चल चुका है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999