
लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र के कृष्णा नवाड़ गांव निवासी पूरन सुनाल ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भेजकर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है पूरन सुनाल का कहना है कि उनके ही कुछ लोगों ने उनके अकेलेपन का नाजायज फायदा उठाते हुए उनके कब्जे की कई बीघा जमीन हड़प ली है कई बार इसको लेकर के पंचायत भी हुई लेकिन उक्त लोगों ने हड़पी जमीन वापस करने से साफ इनकार कर दिया लिहाजा पूरन सुनाल अदालत की शरण में जा चुके हैं उन्होंने पूर्व में भी पटवारी से लेकर प्रधानमंत्री तक अपनी अर्जी लगा दी है पूरन सुनाल का कहना है कि उन्होंने मृत्यु उपरांत अपने शरीर का दान भी करने का ऐलान कर दिया है तथा उन्होंने अपने डेढ़ बीघा जमीन तथा उस पर बने मकान को सरकारी अस्पताल के लिए दान दिए जाने की भी घोषणा की है पूरन सुनाल का कहना है कि वे अकेले हैं तथा उनका एक भाई दिव्यांग है लिहाजा उनके ही कुछ लोग इस बात का फायदा उठा कर उनकी जमीन भी हड़प चुके हैं तथा उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं पूरन सुनाल का कहना है कि वह चाहते हैं कि अपने जीते जी वे डेढ़ बीघा जमीन तथा उस पर बने मकान को सरकारी अस्पताल के लिए दान कर दें लेकिन जब तक उक्त लोगों की नियत सही नहीं होगी वे अपने मकसद पर सफल नहीं हो पा रहे हैं इधर पूरन सुनाल ने महामहिम राष्ट्रपति को भी पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है ग्रामीण पूरन सुनाल का कहना है कि प्रशासनिक अफसरों का उन्हें अच्छा सहयोग मिल रहा है उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके पक्ष में न्याय होगा इधर क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने भी उनके साथ किए जा रहे उत्पीड़न पर कड़ा रोष जताया है तथा एक सिरे से मांग की जा रही है कि उक्त जमीन की दुबारा पैमाइश करा दी जाए ताकि जिसके हिस्से में जितनी जमीन है उसे मिल जाए।