डीएम ने जनता दरबार के इन मुद्दों पर सुनी समस्या

खबर शेयर करें -

बुधवार को जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख समस्याओं में सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, प्रमाण-पत्र, मुआवजा, फीस माफी, शौचालय, रोजगार आदि से सम्बन्धित 18 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश समस्याओ का मौके पर निस्तारण करते हुये अवशेष समस्याओं को जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे पंजीकृत समस्याओं को समयावधि मेे निस्तारित करना सुनिश्चित करें, तथा कृत कार्यवाही से आवेदन कर्ता को भी अवगत करायें। उन्होने कहा कि समस्याओ की निस्तारण की मानिटरिंग भी की जायेगी।
ग्राम गंगापुर कब्ड्वाल प्रधान ने गंगापुर कब्डवाल मे स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र व हैल्थ वैलनेस मे खनन न्यास से सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का अनुरोध के साथ ही गंगापुर कब्डवाल,इन्द्रपुर-गरवाल,किशनानवाड, बच्चीनवाड तथा हरिपुर, भानदेव की क्षतिग्रस्त गूलों के नवनिर्माण कराये जाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने अपर जिलाधिकारी को जांच कर पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ ही अधिशासी अभियन्ता सिचाई को आपदा मद से गूलों के नवनिर्माण कराने के निर्देश दिये। शंकर चौक नया बाजार निवासी रमेश चन्द्र शर्मा ने प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया कि प्रार्थी की भूमि पदमपुर सौडिया तहसील कालाढूगी मे है,

यह भी पढ़ें -  बारिश के कारण बड़ा गंगा का जलस्तर ,4 मजदूर फंसे

भूमि का अमलदरामद आर-6 मे हो गया है जिससे खतौनी जारी की जाती है जो अभी तक नही हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार कालाढूगी को तत्काल खतौनी जारी करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान गंगापुर कब्डवाल ने ग्राम इन्द्रपुर-गरवाल मे पूर्व में स्वीकृत 700 मीटर गूल के अवशेष भाग को शीघ्र निर्मित करवाये का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई को तुरन्त कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान गंगापुर कब्डवाल ने बच्चीनवाड, किशनानवाड,इन्द्रपुर-गरवाल एवं हरिपुर भानदेय मे आधार कार्ड शिविर लगाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को शीघ्र आधार शिविर लगाने के निर्देश दिये। डी-क्लास खन्ना फार्म क्षेत्रवासियों को एक माह से पानी ना मिलने की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी से मिले उन्होने कहा कि पानी ना आने से उन्हे काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है जेई व लाइनमैन उनकी नही सुन रहे हैं उन्होने जिलाधिकारी से पेयजल लाइन मरम्मत कराकर पानी सुचारू कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देश कि वे अविलम्ब सहायक अभियन्ता को क्षेत्र मे भेजकर पानी सुचारू कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग को बंधक बनाकर दुराचार करने वाले को 20 साल की कैद और जुर्माना

जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, रेखा कोहली, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी,अधिशासी अभियन्ता लोनिवि अशोक कुमार, जलसंस्थान एसके श्रीवास्तव, विद्युत बीएस बिष्ट,डीएसओ मनोज बर्मन, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999