सवाल यह कि एक दूसरे के घर सेंध कौन लगाएगा

खबर शेयर करें -

राज्य की हॉट सीट यानी हल्द्वानी विधानसभा, जिसका जिक्र आते ही अब तक दिवंगत डॉ. इंदिरा हृदयेश, वर्तमान में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का जिक्र आता है। इस भारी भरकम विधानसभा का इतिहास मूल रूप से कांग्रेसी ही रहा है। मगर राÓय बनने के बाद से इस पर दिवंगत डॉ. इंदिरा हृदयेश का ही कब्जा रहा। 2007 के चुनावों में जरूर हल्द्वानी विधानसभा की सीट भाजपा के खाते में गई जब यहां से वर्तमान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत विजयी रहे।

हल्द्वानी विधानसभा सीट पर मतदाताओं की जो बसासत है, उसमें यह साफ है कि यहां भाजपा, कांग्रेस काडर वोट के साथ ही जाति और धर्म आधारित राजनीति भी पूरी तरह हावी है। काडर वोट अपनी जगह पर है, इसके साथ ही वर्तमान में भाजपा-कांग्रेस के अपने-अपने गढ़ हैं। इसके अलावा प्रत्याशियों की अपनी व्यक्तिगत छवि के आधार पर भी उनका वोट बैंक है। वर्तमान में यहां कांग्रेस के सुमित हृदयेश, भाजपा से मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला और सपा के टिकट के शुएब अहमद चुनाव मैदान में हैं। हल्द्वानी की राजनीति इस बात की गवाह रही है कि अल्पसंख्यक वोटों पर यहां की राजनीति काफी हद तक निर्णायक सिद्ध होती रही है। चुनाव फिर चाहे मेयर का हो अथवा विधायिकी का।

यह भी पढ़ें -  अंकिता हत्याकांड मामले में शासन ने डीजीसी जितेंद्र को किया विशेष लोक अभियोजक नियुक्त

हल्द्वानी मुख्य शहर के अलावा वनभूलपुरा से लाइन नंबर 17 तक इलाके में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी Óयादा है जो कि असल में कांग्रेस का ही वोट बैंक है। मगर यहां सपा, बसपा और अन्य दलों से खड़े होने वाले प्रत्याशियों पर भी काफी दारोमदार रहता है कि वह कितने वोट लाते हैं और उससे किसे कितना नुकसान होता है। जैसा कि मेयर के चुनाव में हुआ, तब भी यहां मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच ही था, मगर समाजवादी पार्टी के शुएब अहमद ने करीब 9 हजार वोट लाकर एक तरह से कांग्रेस के वोट बैंक में ही सीधी सेंध लगा दी थी। इस बार गणित फिर जोगेंद्र बनाम सुमित तो है ही, शुएब अहमद फिर सपा के टिकट से पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस के वोटों का संतुलन सपा के इस वोट पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस की गलतियों ने कार्यकर्ताओं की मेहनत पर फेरा पानी- आनंद सिंह मेहरा

यानी सपा के वोट से कांग्रेस को नुकसान, जिसकी भरपाई कांग्रेस को शहर से करनी होती है। यही दस हजार का वोट जब कांग्रेस-भाजपा से अलग हटता है तो दोनों ही पार्टी करीब-करीब बराबरी पर आ जाती हैं और दोनों में हार-जात का अंतर भी कम हो जाता है। यहीं से यह बात शुरू होती है कि अब कांग्रेस, भाजपा के गढ़ में यानी इनके घरों में विरोधी कितनी सेंध लगा पाता है जो कि इस बार दिखने को मिल रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999