मोहन भागवत के अखंड भारत बयान पर हरदा ने उठाया सवाल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के ‘अखंड भारत’ के बयान पर सवाल उठाए हैं। हरीश रावत ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कहा कि श्रीलंका, नेपाल, बर्मा, बांग्लादेश और पाकिस्तान को किस रूप में वो जोड़ना चाहते हैं, यह मोहन भागवत ही बता सकते हैं।

हरीश रावत ने कहा कि सनातन धर्म अनादि काल से चला आ रहा है. सनातन धर्म हमेशा से कट्टरवाद के खिलाफ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विवेकानंद ने शिकागो में कहा था कि उनका धर्म सनातन और उदार है। सबको साथ लेकर चलता है। वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है। कांग्रेस उसी का अनुसरण कर रही है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट के कृषि वैज्ञानिक ने संयुक्त रूप से धान की फसलों के साथ ही अन्य फसलों का ग्राम में स्थलीय निरीक्षण